मकर संक्रांति पर हरिद्वार में स्नान पर पाबंदी, हरकी पैड़ी सील, घाटों पर सन्नाटा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

मकर संक्रांति पर हरिद्वार में स्नान पर पाबंदी, हरकी पैड़ी सील, घाटों पर सन्नाटा

0000

आज मकर संक्रांति पर्व है। धर्मनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने स्नान पर रोक लगाई है। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस बीच आज मकर संक्रांति के मौक पर उत्तराखंड में हरिद्वार और ऋषिकेश में स्नान पर रोक लागू है, जिसकी वजह से घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।




हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट
) आज मकर संक्रांति पर्व है। धर्मनगरी में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने स्नान पर रोक लगाई है। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस बीच आज मकर संक्रांति के मौक पर उत्तराखंड में हरिद्वार और ऋषिकेश में स्नान पर रोक लागू है, जिसकी वजह से घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हाल में कोरोना के मामलों तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर हरिद्वार में हर की पौडी, ऋषिकेश में त्रिवेणी और अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश पर मनाए जाने वाले मकर संक्रांति के पर्व पर हरिद्वार और ऋषिकेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने आते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे