बड़ी ख़बर | उत्तराखंड के इस बड़े शहर में भी लगा कर्फ्यू, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

बड़ी ख़बर | उत्तराखंड के इस बड़े शहर में भी लगा कर्फ्यू, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

बड़ी ख़बर | उत्तराखंड के इस बड़े शहर में भी लगा कर्फ्यू, सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5703 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 162562 पहुंच गई है। वहीं 96 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5703 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 162562 पहुंच गई है। वहीं 96 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हो गई।

राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 2218 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 1024 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 848 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 397 केस मिले हैं।

हरिद्वार में कर्फ्यू

महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान संपन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले के सभी शहरी क्षेत्रों और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तीन मई तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया है। आज (मंगलवार) रात से ही जिले में कोविड कर्फ्यू लागू हो जाएगा। कोविड कर्फ्यू के दौरान इमरजेंसी सेवाओं, मेडिकल, पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति को पूरी तरह छूट रहेगी। वहीं सब्जी, दूध, राशन और शराब की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी। शादी-विवाह और बाहर से आने वालों को आवाजाही के लिए सीमित संख्या में छूट रहेगी। 

कोविड कर्फ्यू के दौरान केवल अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय ही खुले रहेंगे। अन्य सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। डीएम सी. रविशंकर ने बताया कि कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि संक्रमण के पॉजिविटी रेट के कम स्तर और संक्रमितों के बढ़ते रिकवरी रेट से अभी कुछ राहत है, लेकिन संक्रमण के संभावित खतरेे के मद्देनजर सभी नगर निकायों और बाजार क्षेत्र से सटे चिन्हित ग्रामीण क्षेत्रों में 28 अप्रैल से तीन मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अभी तक देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ्यू लागू किया हुआ है। देहरादून में शाम सात बजे के बाद नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। इन शहरों में केवल जरूरी चीजों की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी।  

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे