हरिद्वार कुंभ | मेला क्षेत्र में अचानक आ धमका जंगली हाथी, जान बचाने को भागे लोग

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) रविवार देर रात हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में जंगली हाथी आ पहुंचा जिस वजह से हड़कंप मच गया। जंगली हाथी मेला क्षेत्र में बने टेंटों के बीच दौड़ने लगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र से सटे लालजी वाला टापू पर रविवार देर रात मदमस्त जंगली हाथी पहुंच गया। हाथी देखकर मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ देख हाथी ने भी लोगों को दौड़ा दिया। हालांकि, भगदड़ में कोई हताहत नहीं हुआ।
मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही हाथी जंगल की ओर भाग गया। गौरतलब है कि जिस जगह पर यह हाथी आया, वहां पर कुम्भ से संबंधित कई टेंट्स कॉलोनी बनाई गई है। इसके साथ ही कुम्भ कवरेज के लिए मीडिया सेंटर भी यहा बनाया गया है। वहीं गंगा तटीय छेत्र व राजाजी का घना जंगल होने के चलते यंहा पर अक्सर ही वन्यजीव दस्तक देते रहते है। इसको लेकर वक्त रहते ही कारगर योजना बनाई जानी चाहिए। क्यो की कुम्भ के दौरान भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव इसी छेत्र में होगा, ओर उस वक्त कोई हाथी आया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।