हरिद्वार | कोविड अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, कुछ दिन पहले हुआ था उद्घाटन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | कोविड अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, कुछ दिन पहले हुआ था उद्घाटन

Water

आपको बता दें कि इस अस्थाई बेस अस्पताल को कुंभ मेले के लिए बनाया गया था लेकिन कुंभ मेले के बाद अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व कर दिया गया है। अस्पताल का संचालन राज्य सरकार और बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ संयुक्त रूप से कर रहे हैं।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के कई इलाकों में गुरुवार को जमकर बदरा बरसे। हरिद्वार में तो बारिश इतनी तेज थी कि 150 बेड के कोविड केयर सेंटर में बारिश का पानी भर गया।

आपको बता दें कि इस अस्थाई बेस अस्पताल को कुंभ मेले के लिए बनाया गया था लेकिन कुंभ मेले के बाद अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व कर दिया गया है। अस्पताल का संचालन राज्य सरकार और बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और बाबा रामदेव ने किया था। मंगलवार और बुधवार को लगातार हुई बारिश का पानी अस्पताल में अंदर तक घुस गया। जब इसकी तस्वीरें सामने आईं, तब पता चला कि मरीजों के वॉर्ड तक भी पानी पहुंच गया है. बाद में अस्पताल के स्टाफ को ही पानी निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

बेस अस्पताल के नोडल अधिकारी दयानंद सरस्वती का कहना है कि अस्पताल के पास से एक बड़ा नाला बहता है। बारिश के पानी से नाला चोक हो जाने के कारण अस्पताल परिसर में पानी आ गया था। किसी भी पेशेंट को शिफ्ट करने की नौबत नहीं आई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे