उत्तराखंड सरकार और स्वामी रामदेव की पहल, आदर्श कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड सरकार और स्वामी रामदेव की पहल, आदर्श कोविड हॉस्पिटल का शुभारंभ

Ramdev

आचार्य बालकृष्ण ने बताया- Critical Care के लिए पतंजलि ने उत्तराखंड सरकार के साथ 150 बैड का अस्पताल आज से हरिद्वार में प्रारंभ किया,जो पूर्णतया निशुल्क होगा। उन्होंने कहा- हम Holistic Treatment के एक आदर्श मॉडल के रूप सेवा देंगे, यहां माडर्न संसाधनों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की वैज्ञानिक व्यवस्था भी होगी।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार व बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने मिलकर एक आदर्श कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत की। बाबा रामदेव ने बताया कि इस अस्पताल में एलोपैथी के कोविड मैनजमेंट के साथ-साथ योग, यज्ञ, नेचुरोपैथी, आयुर्वेद, सात्विक पौष्टिक आहार, म्यूजिक एवं स्प्रिचुअल हीलिंग के ट्रेडिशनल साइंटिफिक तौर तरीकों से हम रोगियों का उपचार करेंगे।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया- Critical Care के लिए पतंजलि ने उत्तराखंड सरकार के साथ 150 बैड का अस्पताल आज से हरिद्वार में प्रारंभ किया,जो पूर्णतया निशुल्क होगा। उन्होंने कहा- हम Holistic Treatment के एक आदर्श मॉडल के रूप सेवा देंगे, यहां माडर्न संसाधनों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा की वैज्ञानिक व्यवस्था भी होगी।


 

उन्होंने आगे कहा- पतंजलि के लिए देश परिवार है। कोरोना की इस कारुणिक बेला में पतंजलि संपूर्ण देश की सेवा में भरसक प्रयासरत है। हमारे लाखों कार्यकर्ता दिन-रात सेवा प्रयासों में जुटे हुए हैं। हम सबको मिलकर स्वयं सावधानी रखते हुए दूसरों की जितनी सेवा हो सके करनी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे