हरिद्वार में प्रवेश करने से पहले जरुर पढ़ें, आपदा प्रबंधन कानून के तहत होगी कार्रवाई

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार में प्रवेश करने से पहले जरुर पढ़ें, आपदा प्रबंधन कानून के तहत होगी कार्रवाई

Kanwar

बैठक के दौरान उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी को देखते हुए तय किया गया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद अगर कोई कांवड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा।

शनिवार को उत्तराखंड और यूपी की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी को देखते हुए तय किया गया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि नजीबाबाद तहसील और हरिद्वार के बीच सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कि अगर कोई कांवड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है, तो उसे हरिद्वार में 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यात्रा के दौरान हरि की पौड़ी सील रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे