नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

anand

 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की आत्महत्या के मामले में उनके शिष्य महंत आनंद गिरी को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को पहले ही आश्रम के नजरबंद करके रखा हुआ था।


 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की आत्महत्या के मामले में उनके शिष्य महंत आनंद गिरी को हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को पहले ही आश्रम के नजरबंद करके रखा हुआ था।

देर रात करीब साढ़े 10 बजे यूपी पुलिस की सहारनपुर एसओजी की टीम पंहुची और बन्द कमरे में डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद आनंद गिरि को हिरासत में लिया है।टीम आनंद गिरी को लेकर प्रयागराज रवाना हो गयी है।

बता दें कि सोमवार शाम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने अपने इलाहाबाद स्थित आश्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कमरे से 5 पेज का एक नोट मिला है जिसमें उन्होंने आत्महत्या कारणों का जिक्र किया है।

इसमें आनंद गिरि का नाम भी शामिल है। आनंद गिरी से कुछ दिनों से पहले उनका विवाद भी चला था जिसमें बाद में आनंद गिरी ने उनके चरणों में गिर कर माफी मांग कर विवाद शांत करा लिया गया था और नरेन्द्र गिरी ने भी उनको माफ कर दिया था। कहीं ना कहीं यह था आरोप की वह अपने परिवार के साथ रहने लगे थे जिसके बाद महंत नरेंद्र गिरि ने आश्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन बाद में आनंद गिरि ने नरेन्द्र गिरी से माफी मांग ली थी।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए उनके शिष्य संत आनंद गिरि इस घटना को बड़ी साजिश बताया है। उनके शिष्य आनंद गिरि ने सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे