उत्तराखंड | इस जिले में 9 से 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद, DM ने जारी किए आदेश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | इस जिले में 9 से 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद, DM ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड | इस जिले में 9 से 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थान बंद, DM ने जारी किए आदेश

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में जिलाधिकारी ने हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन का जिक्र किया है, जिसमें देश विदेश के साथ अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की बात कही गई है। इसके अलावा इस अवधि में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों तथा ऐसे वाहन जिसमें सोलंकी रासायनिक पदार्थ आदि का आवागमन होता है उनको भी पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित किया गया है।

आपको बता दें कि हरिद्वार में लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है और बुधवार को भी जिले में कोरोना के 308 नए केस सामने आए है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे