उत्तराखंड | जन्मदिन पर CM तीरथ ने पलट दिया त्रिवेंद्र का एक और फैसला !

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | जन्मदिन पर CM तीरथ ने पलट दिया त्रिवेंद्र का एक और फैसला !

उत्तराखंड | जन्मदिन पर CM तीरथ ने पलट दिया त्रिवेंद्र का एक और फैसला !

आपको बता दें कि आज हरिद्वार में सरकार की वीएचपी के मार्गदर्शक मंडल की बैठक थी जिसमे 250 से ज्यादा साधू संतों ने हिस्सा लिया था। साधू संतो ने सीएम को दो टूक में कहा कि देवस्थानम बोर्ड के फैसले को वापस लें। उनका कहना है कि पूजा पुजारी ही करेगा और बाल नाई ही काटेगा। जिसका जो काम है, वो काम वहीं करेगा।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। तीरथ सरकार ने त्रिवेंद्र सरकार के वक्त के एक और फैसले को पलटने का संकेत दिया है। तीरथ सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने के संकेत दिए हैं।

आपको बता दें कि आज हरिद्वार में सरकार की वीएचपी के मार्गदर्शक मंडल की बैठक थी जिसमे 250 से ज्यादा साधू संतों ने हिस्सा लिया था। साधू संतो ने सीएम को दो टूक में कहा कि देवस्थानम बोर्ड के फैसले को वापस लें। उनका कहना है कि पूजा पुजारी ही करेगा और बाल नाई ही काटेगा। जिसका जो काम है, वो काम वहीं करेगा।

इस दौरान सीएम ने पहले कहा कि वो इस फैसले पर पुर्नविचार करेंगे। सीएम ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर फ्री किए गए हैं।  

आपको बता दें कि बीते दिनों तीर्थपुरोहित सीएम से मिलने पहुंचे थे और इस बोर्ड को भंग करने की मांग की थी। साथ ही तीर्थपुरोहितों ने इस बोर्ड के फैसले को त्रिवेंद्र रावत की तानाशाही बताया था और पूर्व सीएम पर गुस्सा जाहिर किया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे