हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर सड़क के लगभग तीस मीटर के हिस्से में पड़ी दरार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर सड़क के लगभग तीस मीटर के हिस्से में पड़ी दरार

hald

मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने दरार का जायजा लेकर ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बरसात थमते ही डामर से दरार भरने का काम कराया जाएगा।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट)  हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर ताकुला और एरीज बैंड के बीच सड़क के लगभग तीस मीटर के हिस्से में दरार पड़ गई है। आपको बता दें कि दो साल से इसी स्थान पर सड़क धंस रही है। हर वर्ष विभाग यहां ट्रीटमेंट भी कर रहा है लेकिन उसके बावजूद ये स्थिति है।

मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने दरार का जायजा लेकर ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बरसात थमते ही डामर से दरार भरने का काम कराया जाएगा।

इससे पहले वीरभट्टी में भूस्खलन और दो गांव में सड़क टूटने से पहले ही लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे