बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

बड़ी खबर। UKSSSC पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

high court

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है।UKSSSC पेपर लीक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की 

सुनवाई के दौरान मामले में वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार से पूछा कि परीक्षा में किस किस की नियुक्ति कैसे कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर जवाब कोर्ट में 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। UKSSSC पेपर लीक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने खटीमा के कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की 

सुनवाई के दौरान मामले में वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने सरकार से पूछा कि परीक्षा में किस किस की नियुक्ति कैसे कैसे हुई, उसका पूरा चार्ट बनाकर जवाब कोर्ट में 21 सितम्बर से पहले दाखिल करें।

 

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से भी प्रार्थना पत्र में संशोधन कर एक सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है। इस पूरे मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।

 

विधायक भुवन कापड़ी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ जांच सही तरीके से नहीं कर रही हैअभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैं वो छोटे लोगों की हुई हैं जबकि इतिहास रचने वाले बड़े लोगों तक एसटीएफ के हाथ अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं इसमें यूपी व उत्तराखंड के कई बड़े अधिकारी व नेता शामिल हैं सरकार उनको बचाने की कोशिश कर रही है । इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे