हल्द्वानी से बड़ी खबर | सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से ओपीडी बंद, भर्ती होंगे सिर्फ ये मरीज

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से बड़ी खबर | सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से ओपीडी बंद, भर्ती होंगे सिर्फ ये मरीज

हल्द्वानी से बड़ी खबर | सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से ओपीडी बंद, भर्ती होंगे सिर्फ ये मरीज

अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से बड़ी खबर सामने आयी है। अस्पताल में आज से ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा जाएगा। सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में स्पष्ट कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेशों तक सुशीला तिवारी चिकित्सालय में होने वाली दैनिक ओपीडी स्थगित की गई है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली।

उत्तराखंड की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

अब हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से बड़ी खबर सामने आयी है। अस्पताल में आज से ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा जाएगा। सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में स्पष्ट कहा गया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेशों तक सुशीला तिवारी चिकित्सालय में होने वाली दैनिक ओपीडी स्थगित की गई है।

गौरतलब है कि सुशीला तिवारी में वर्तमान में 344 संक्रमित मरीज भर्ती हैं और 425 कोरोनावायरस कोविड-19 के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था अब तक सुशीला तिवारी अस्पताल में हो चुकी है। 344 मरीजों में 90 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे