हल्द्वानी में बढ़ा कोरोना का कहर, यहां बनाए गए दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में बढ़ा कोरोना का कहर, यहां बनाए गए दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Haldwani

हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 20 छात्र अब तक कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।




हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)
हल्द्वानी में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 20 छात्र अब तक कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं लिहाजा जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर में दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं।

आपको बता दें कि डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास एक और छात्रावास दो को माइक्रो कंटेनमेंट बना दिया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने एवं अंदर आने पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेज की टीम छात्रावास में लोगों के सैंपल लेगी। साथ ही कर्मियों के भी सैंपल लिए जाएंगे।

हल्द्वानी में रविवार को कोविड के सात नए केस आए। जबकि 134 की रिपोर्ट का इंतजार है। दूसरी ओर जिले के 75 टीकाकरण केंद्रों पर 6572 को टीका लगाया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे