उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशख़बरी, यहां जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशख़बरी, यहां जानिए

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशख़बरी, यहां जानिए

दरअसल यूओयू को डिजी लॉकर में स्टूडेंट के मार्कशीट और डिग्री संबंधी डॉक्यूमेंट जारी करने की परमिशन मिल गई है इसलिए यूनिवर्सिटी डिजी लॉकर के जरिए स्टूडेंट को आसानी से डिग्री और मार्कशीट निकालने  की सुविधा दे रही है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप भी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। यूओयू में पढ़ने वाले नए और पुराने स्टूडेंट्स को अब अपनी डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी नहीं आना होगा। इन सभी छात्रों को एक क्लिक के जरिए घर बैठे ही डिग्री मिल जाएगी।

दरअसल यूओयू को डिजी लॉकर में स्टूडेंट के मार्कशीट और डिग्री संबंधी डॉक्यूमेंट जारी करने की परमिशन मिल गई है इसलिए यूनिवर्सिटी डिजी लॉकर के जरिए स्टूडेंट को आसानी से डिग्री और मार्कशीट निकालने  की सुविधा दे रही है।

आपको बता दें कि ​उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने डिजी लॉकर के जरिए ऑनलाइन डिग्री, मार्कशीट लेने की सुविधा साल 2018 के बाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को दे रखी है। यानि साल 2018 के बाद जिस भी स्टूटेंड ने यूनिवर्सिटी से कोई भी डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया है उसे ऑनलाइन डिग्री घर बैठे लेने की सुविधा मिलेगी।

छात्र को डिजी लॉकर में खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें यूनिवर्सिटी का इनरॉलमेंट नंबर, रोल नंबर और नाम के साथ पासिंग आउट साल की डिटेल देनी होगी। इतनी इंट्री के बाद आपकी डिग्री या मार्कशीट अपने आप डिजी लॉकर के डाउनलोड बॉक्स में डाउनलोड हो जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे