हल्द्वानी | रानीबाग HMT पुल की दीवार गिरी, भीमताल रुट पर आवाजाही रुकी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | रानीबाग HMT पुल की दीवार गिरी, भीमताल रुट पर आवाजाही रुकी

0000

उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। रविवार को बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कुदरत कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। रविवार को बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।

इस बीच बड़ी खबर मिली है कि रविवार की तड़के बरसात के चलते काठगोदाम स्थित रानीबाग के पास भीमताल मार्ग का पुराने पुल की रिटेनिंग वॉल गिर गई। जिससे भीमताल मार्ग में आवाजाही रुक गई है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन यातायात को दुरुस्त करने में जुटी हुई है तो वहीं वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए भीमताल, भवाली को भेजा जा रहा है ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे