हल्द्वानी | गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़ के आरोप में 6 के खिलाफ मुकदमा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी | गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़ के आरोप में 6 के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी | गर्भवती महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़ के आरोप में 6 के खिलाफ मुकदमा

हल्द्वानी के एक नीलकंठ अस्पताल में दो दिन पहले महिला की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी के एक नीलकंठ अस्पताल में दो दिन पहले महिला की मौत के बाद हुई तोड़फोड़ के मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

निजी अस्पताल के मैनेजर मनीष जोशी की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें की नीलकंठ अस्पताल में एक गर्भवती महिला 14 दिन से भर्ती थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टरों से बदसलूकी भी की थी।

पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौके का जायजा लिया और जांच आगे बढ़ाई। जिसको लेकर अब कोतवाली ने अस्पताल के मैनेजर की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट सहित आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे