नैनीताल से आया डरावना वीडियो, बस की खिड़की से जान बचाकर भागे लोग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल से आया डरावना वीडियो, बस की खिड़की से जान बचाकर भागे लोग

0000

उत्तराखंड में लगातार हो रही है बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। जगह-जगह से भूस्खलन के वीडियो सामने आते रहे है। अब नैनीताल जिले से एक डरावना वीडियो सामने आया है।




नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में लगातार हो रही है बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो रही है। जगह-जगह से भूस्खलन के वीडियो सामने आते रहे है। अब नैनीताल जिले से एक डरावना वीडियो सामने आया है।

दरअसल, नैनीताल के वीर भट्टी पुल के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आने से एक बस बाल-बाल बच गई कई यात्रियों ने बस से उतर कर भाग कर जान बचाई और ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से सभी यात्रियों की जान बची। फिलहाल वीर भट्टी मार्ग अस्थाई रूप से बंद हो गया है।

भारी बारिश की वजह से ज्योलीकोट-भवाली मार्ग भारी मलबा आने से बंद हो गया है। मलबा आने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और मार्ग खुलवाने का प्रयास लगातार जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। वाहनों को भीमताल के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि वीर भट्टी के पास नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए पहाड़ का कटान किया जा रहा है और ये मलबा वहीं से आया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे