नैनीताल | वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी ये सुविधा, प्रशासन ने जारी किया हैल्पलाईन नम्बर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल | वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी ये सुविधा, प्रशासन ने जारी किया हैल्पलाईन नम्बर

SENIOR CITIZEN

नीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शासन द्वारा राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक आर्थिक विकास वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, आश्रय तथा कल्याण सुरक्षा एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के दृष्टिगत रखते हेतु केन्द्र प्रयोजित स्टेट एम्शन प्लान फॉर सीनियर सिटिजन(SAPSrC) के अन्तर्गत हैल्पलाईन नम्बर 14567 जारी किया गया है।


नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शासन द्वारा राज्य में वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक आर्थिक विकास वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण, आश्रय तथा कल्याण सुरक्षा एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के दृष्टिगत रखते हेतु केन्द्र प्रयोजित स्टेट एम्शन प्लान फॉर सीनियर सिटिजन(SAPSrC) के अन्तर्गत हैल्पलाईन नम्बर 14567 जारी किया गया है।

उन्होने बताया कि SAPSrC के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्टेवा कसंलटिंग प्रा0लि0 को चयनित किया गया है जिसके द्वारा SAPSrC हेतु हैल्पलाईन नम्बर 14567 जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आर्टेवा कसंलटिंग प्रा0लि0 अपने फील्ड ऑफिसर की सहायता से वृद्धजनों को पेंशन, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं, निराश्रित वृद्धों को वृद्धाश्रमों में प्रवेश, अपने परिवार से बिछडे लोगो से मिलाना, काउन्सिलिंग, वृद्धजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एंव वृद्धजनों हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्मित कानूनों से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान करेगी।

DM गर्ब्याल ने सभी उपजिलाधिकारियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आर्टेवा कसंलटिंग प्रा0लि0 द्वारा जारी हेल्पालाईन नम्बर 14567 का व्यापक प्रचार प्रसार करें तांकि अधिक से अधिक वृद्धजनों को लाभांवित किया जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे