नैनीताल | हाईवे पर पहाड़ से बरसने लगे पत्थर, हल्द्वानी के युवक की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नैनीताल | हाईवे पर पहाड़ से बरसने लगे पत्थर, हल्द्वानी के युवक की दर्दनाक मौत

Hald

जानकारी के अनुसार दो युवक बाईक से अल्मोड़ा जा रहे थे लेकिन अल्मोड़ा-भवाली हाईवे पर गरमपानी के पास दोपांखी पर थुआ की पहाड़ी से पत्थर सीधे बाइक सवार पर गिरे। पत्थर गरने से दोनों यवक खाई में जा गिरे।


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारसात के मौसम में पहाड़ों का सफर और खतरनाक होता जा रहा है। भूस्खलन के चलते कई जगह हादसों की खबर सामने आ रही है।

एक और दुखद खबर नैनीताल जिले से मिल रही है। पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों ने एक शख्स की जान ले ली तो दूसरा युवत जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

जानकारी के अनुसार दो युवक बाईक से अल्मोड़ा जा रहे थे लेकिन अल्मोड़ा-भवाली हाईवे पर गरमपानी के पास दोपांखी पर थुआ की पहाड़ी से पत्थर सीधे बाइक सवार पर गिरे। पत्थर गरने से दोनों यवक खाई में जा गिरे।

मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे पर आवाजाही कर रहे सेना के जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और दोनों युवाओं को खाई से बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे में 26 साल के सौरभ सागर ने मौके ओर ही दम तोड़ दिया जबकि पंकज गोस्वामी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी मंगल पड़ाव के सौरभ सागर और साथी पंकज गोस्वामी अपनी  बाइक से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लैक्सी लगाने जा रहे थे लेकिन थुआ की पहाड़ी से गिरे बोल्डर से हादसे का शिकार बन गए।

उत्तराखंड पोस्ट की आप सभी से अपील है कि जब भी आप पहाड़ों में खासकर मानसून के दौरान सफर करें तो सावधानी से चलें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे