फटी जींस के बाद चर्चा में मुख्यमंत्री तीरथ का एक और बयान, आप भी सुनिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

फटी जींस के बाद चर्चा में मुख्यमंत्री तीरथ का एक और बयान, आप भी सुनिए

फटी जींस के बाद चर्चा में मुख्यमंत्री तीरथ का एक और बयान, आप भी सुनिए

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ? उन्होंने कहा की  ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का। '


रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) फटी जींस पर विवादित बयान के बाद से सुर्खियों में आए उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत का एक और बयान चर्चा में है। रविवार को रामनगर पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 'लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ? उन्होंने कहा की  ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का। '

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे