उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका, 26 को यहां होगा ट्रायल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड किक्रेट टीम को गुजरात में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही राज्य की क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उत्तराखंड क्रिकेट कन्सेंसिस कमेटी (UCCC) के संयोजक रत्नाकर शेट्टी के नेतृत्व में हुई कमेटी की बैठक में सदस्यों ने राज्य
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड किक्रेट टीम को गुजरात में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही राज्य की क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
उत्तराखंड क्रिकेट कन्सेंसिस कमेटी (UCCC) के संयोजक रत्नाकर शेट्टी के नेतृत्व में हुई कमेटी की बैठक में सदस्यों ने राज्य में होने वाले क्रिकेट मैच पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि रणजी मैच के लिए ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि आज देहरादून आवास पर उत्तराखण्ड क्रिकेट कंसेंसस कमेटी (UCCC) के संयोजक प्रो. रत्नाकर शेट्टी और प्रदेश सरकार द्वारा नामित सदस्य माननीय पूर्व सांसद बलराज पासी ने मुलाकात की। मुलाकात में उत्तराखंड क्रिकेट के आगामी भविष्य, रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि मुझे बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 18 वर्षों के पश्चात, प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से राज्य में युवाओं को अपने प्रदेश से खेलने का अवसर प्राप्त होगा। रणजी ट्रॉफी की टीम का इस महीने गठन कर दिया जाएगा।
पांडे ने कहा कि मैं प्रदेश के समस्त युवाओं से अपील करता हूँ कि रणजी ट्रॉफी की टीम में चयन हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने, उत्तराखण्ड क्रिकेट के उन्नयन तथा खिलाड़ियों के भविष्य को सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण समर्पित एवं दृढ़ संकल्पित है।
(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)
उत्तरकाशी | जानिए कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा देवभूमि का ये शैतान
जानिए आखिर कौन हैं उत्तराखंड की नई राज्यपाल बेबी रानी मौर्या
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






