उत्तराखंड | जंगल में आग लगाते हुए हल्द्वानी से एक तो पौड़ी से दो गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | जंगल में आग लगाते हुए हल्द्वानी से एक तो पौड़ी से दो गिरफ्तार

उत्तराखंड | जंगल में आग लगाते हुए हल्द्वानी से एक तो पौड़ी से दो गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की टीम को आरक्षित वन क्षेत्र बागजाला में गश्त के दौरान एक शख्स जंगल में आग लगाते हुए नजर आया, जिसे टीम ने तुरंत पकड़ लिया। टीम ने तुरंत आग पर भी काबू पा लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान निवासी वार्ड नंबर 14 थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया है।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में वनों की आग बेकाबू होती जा रही है। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। फायर फाइटर्स अपनी जान पर खेलकर वनों की आग बुझा रहे हैं।

इस बीच वन विभाग की टीम ऐसे लोगों की धरपकड़ कर रही है, जो जंगल में आग लगा रहे हैं। हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने जंगल में आग लगाते हुए एक शख्स को रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही वन विभाग की टीम ने आग पर भा काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की टीम को आरक्षित वन क्षेत्र बागजाला में गश्त के दौरान एक शख्स जंगल में आग लगाते हुए नजर आया, जिसे टीम ने तुरंत पकड़ लिया। टीम ने तुरंत आग पर भी काबू पा लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान खान निवासी वार्ड नंबर 14 थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया है।

वन विभाग की टीम ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया और उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के असार वन विभाग कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


 

वहीं गढ़वाल मंडल में पौड़ी जिले में भी पुलिस ने जंगल में आग लगाते हुए दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे