उत्तराखंड | कल से शुरू हो जाएगा 500 बेड का ये अस्पताल, सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | कल से शुरू हो जाएगा 500 बेड का ये अस्पताल, सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण

0000

सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के फैब्रीकेटेड चिकित्सालय एंव ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के फैब्रीकेटेड चिकित्सालय एंव ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।

उन्होने कहा कि चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है मंगलवार को इस फैब्रीकेटेड चिकित्सालय का शुभारम्भ करने हेतु रक्षामंत्री से अनुरोध किया गया है, इस चिकित्सालय का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से ही वर्चुवल लोकापर्ण कर सकते है।

सांसद भट्ट ने कहा कि हम तीसरी कोरोना लहर से निपटने के लिए तैयार है चिकित्सालय का कार्य पूर्ण हो चुका है इसमे वैन्टीलेटर व आईसीयू बेड तैयार हो गये है चिकित्सालय सभी सुविधाओ से लैस हो चुका है यह चिकित्सालय क्षेत्र के लिए ही नही पूरे कुमाऊॅ के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस सुविधायुक्त फैब्रीकेटेड चिकित्सालय निर्माण हेतु उन्होने प्रधानमंत्री,रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने चिकित्सालय निर्माण हेतु डीआरडीओ व जिला प्रशासन को बधाई दी।

इसके उपरान्त सांसद भट्ट ने महिला बेस चिकित्सालय में नये भवन के पीछे निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया व अधिकारियों निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे