उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद, नवंबर में आना था घऱ

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद, नवंबर में आना था घऱ

aa

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आई है। सियाचीन ग्लेशियर क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए पौड़ी गढ़वाल का लाल शहीद हो गया।


 

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के लिए दुखद खबर सामने आई है। ग्लेशियर क्षेत्र में देश की रक्षा करते हुए पौड़ी गढ़वाल का लाल शहीद हो गया।

 प्रखंड पाबौ के अंतर्गत ग्राम धारकोट निवासी सूबेदार सिंह गुसाई का पुत्र विपिन गुसाईं (24) बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत थे । वर्तमान में उसकी उनकी तैनाती सियाचीन ग्लेशियर में थी।

जानकारी मिली है कि ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर में गिरने से विपिन के सिर पर गहरी चोट आ गई। सेना की ओर से उसे उपचार दिया गया, लेकिन वह देश के लिए शहीद हो गए।

 विपिन के पिता सूबेदार सिंह भी बंगाल इंजीनियरिंग से सेवानिवृत हुए हैं। विपिन का बड़ा भाई भी बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत है। विपिन की बड़ी बहन व बड़े भाई का विवाह हो चुका है।

बताया जा रहा है कि विपिनने  नवंबर माह में घर आना था। घर में उसके माता-पिता उसके आने का इंतजार कर रहे थे। विपिन की शहादत की खबर सुनकर उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे