उत्तराखंड | जंगल की आग बुझाने खुद उतरे वन मंत्री, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | जंगल की आग बुझाने खुद उतरे वन मंत्री, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

उत्तराखंड | जंगल की आग बुझाने खुद उतरे वन मंत्री, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

मंत्री जी का आग बुझाने का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि मंत्री जी की कोशिश रही होगी कि इस वीडियो के जरिए वे लोगों को जंगल की आग के खतरे और इसको बुझाने के लिए जागरुक कर पाएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो को लेकर मंत्री जी को ट्रोल करने लगे।


पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के जंगल में इन दिनों धधक रहे हैँ। जंगल की आग को बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। साथ ही वनकर्मी और पंचायत के लोग भी लगातार जंगल की भीषण आग को बुझाने में जुटे हुए हैं।

इस बीच प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत भी जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते दिखे। हरक सिंह रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत सोमवार को गढ़वाल क्षेत्र के दौरे पर थे। श्रीनगर से पौड़ी जाते समय रास्ते में वन मंत्री का सामना जंगल की आग से हो गया तो वन मंत्री गाड़ी से उतरे और आग बुझाने में जुट गए।

मंत्री जी का आग बुझाने का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि मंत्री जी की कोशिश रही होगी कि इस वीडियो के जरिए वे लोगों को जंगल की आग के खतरे और इसको बुझाने के लिए जागरुक कर पाएंगे लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो को लेकर मंत्री जी को ट्रोल करने लगे।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग वन मंत्री हरक सिंह रावत का मजाक तक उड़ा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हरक सिंह रावत आग बुझाने के लिए जाते वक्त दो-दो कैमरे तक साथ लेकर गए।


 

आपको बता दें कि जंगल की आग से सबसे अधिक वन मंत्री का गृह जिला पौड़ी ही प्रभावित है। पौड़ी जिले में आग लगने की सबसे अधिक 385 घटनाएं हो चुकी हैं, दूसरे नंबर पर टिहरी जिला है, जहां आग लगने की अभी तक 133 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे