उत्तराखंड | छत पर गिरी आकाशीय बिजली, घर में लगे उपकरण खाक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | छत पर गिरी आकाशीय बिजली, घर में लगे उपकरण खाक

llll

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।  पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। 


 

कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट ) मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।  पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

इस बीच कोटद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात से हो रही बारिश के कारण कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर की छत पर सुबह साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर को काफी नुकसान पहुंचा है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद हो गया। वहीं घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गए।

बिजली के बोर्ड दीवारों से उखड़ कर जमीन पर गिर गए और घर में लगे बिजली के बल्ब चकना चूर होकर फर्श पर बिखर गए। गनीमत रही कि इस दौरान परिवार के लोग काम से बाहर गए थे  जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे