उत्तराखंड | बकरी चराने जंगल गया था युवक, गुलदार ने बनाया निवाला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | बकरी चराने जंगल गया था युवक, गुलदार ने बनाया निवाला

leopard

 उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला पौड़ी गढ़वाल जिले का है।


कोटद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला पौड़ी गढ़वाल जिले का है।

द्वारीखाल प्रखंड के बागी गांव में बकरी चराने जंगल गए एक युवक को गुलदार ने निवाला बना दिया। घटना के बाद से ​मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

 जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है । मृतक की पहचान 28 साल के पृथ्वी चंद पुत्र यशवंत सिंह के रूप में हुई है। जब युवक अपनी बकरियों को चराने गया था। युवक अपनी बकरियों के साथ नयार पुल के पार पहुंचा ही था कि मतोली के पास घात लगाये बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया।

घटना के बाद जब ग्रामीणों ने खोजबीन की तो उसका अधा खाया शव जंगल में बरामद हो गया। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे