पिथौरागढ़ | फेसबुक पर शेयर की अश्लील पोस्ट, पुलिस ने दी ये सजा

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

पिथौरागढ़ | फेसबुक पर शेयर की अश्लील पोस्ट, पुलिस ने दी ये सजा

पिथौरागढ़ | फेसबुक पर शेयर की अश्लील पोस्ट, पुलिस ने दी ये सजा

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा सनसनी फैलाने वाली भ्रामक/ असत्य/ सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली/ वर्ग विशेष के प्रति घृणा फैलाने वाली पोस्ट/ टिप्पणी/ वीडियो जारी करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) सोशल मीडिया (फेसबुक) पर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो पोस्ट करने पर, पिथौरागढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्यवाही। सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अफवाह/ भड़काऊ पोस्ट/ साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने/ लोक न्यूशैन्स फैलाने/ आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में ग्राम गोगना, पो. गुरना थाना- कोतवाली पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति  द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक) पर अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से अश्लील फोटो/वीडियो पोस्ट प्रसारित की गई थी, जिसे अन्य व्यक्तियों द्वारा भी WhatsApp ग्रुप इत्यादि पर शेयर किया जा रहा था।

इस सम्बन्ध में मीडिया सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए चौकी प्रभारी घाट, उनि प्रियांशु जोशी को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा जानकारी की गई तो उक्त व्यक्ति का नाबालिक होना ज्ञात हुआ एवं उसके द्वारा गलती से पोस्ट शेयर करना स्वीकार किया गया, जिस पर उक्त व्यक्ति को उसके परिजनों सहित चौकी घाट में बुलाकर काउन्सलिंग की गई तथा उसके द्वारा फेसबुक में किये गये समस्त पोस्ट/वीडियो हटवाये गये तथा साथ ही उसकी फेसबुक आईडी को भी डिलीट करवाया गया तथा भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई । उक्त व्यक्ति द्वारा भविष्य में इस तरह की आपत्तिजन पोस्ट प्रसारित न करने हेतु लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ।

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा सनसनी फैलाने वाली भ्रामक/ असत्य/ सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाली/ वर्ग विशेष के प्रति घृणा फैलाने वाली पोस्ट/ टिप्पणी/ वीडियो जारी करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे