उत्तराखंड | पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बीए थर्ड ईयर की छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

उत्तराखंड | पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बीए थर्ड ईयर की छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

aaa

पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां अपनी बीमार मां से मिलने धारचूला आ रही 25 वर्षीय युवती की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड पोस्ट ) पिथौरागढ़ जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां अपनी बीमार मां से मिलने धारचूला आ रही 25 वर्षीय युवती की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सुवा निवासी दीपा बिष्ट महाविद्यालय बलुवाकोट में बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी । सुआ से धारचूला जाते समय वह निगालझाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। और 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई

 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुवा निवासी दीपा बिष्ट रविवार को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए घर से धारचूला के लिए निकली थी।जब सोमवार शाम तक युवती घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और दोस्तों रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद दुर्घटना की संभावनाओं को तलाशते हुए ग्रामीणों द्वारा पहाड़ों में खोजबीन शुरू की गई सोमवार की देर रात्रि को खोजबीन के दौरान 300 मीटर गहरी खाई दीपा की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है,

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे