उत्तराखंड | तीरथ सरकार के साथ हैं पूर्व सीएम हरीश रावत, कह दी बड़ी बात

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड | तीरथ सरकार के साथ हैं पूर्व सीएम हरीश रावत, कह दी बड़ी बात

उत्तराखंड | तीरथ सरकार के साथ हैं पूर्व सीएम हरीश रावत, कह दी बड़ी बात

हरदा ने आगे कहा- मैं समझता हूं कि देहरादून, हरिद्वार व  नैनीताल में चेन को कैसे ब्रेक किया जाय, यह एक बड़ी चुनौती है और इस चेन को ब्रेक करने के लिये हर संभव कदम उठाये जाने चाहिये।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  हाल ही में कोरोना का मात देकर लौटे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य में कोरोना की बढ़ती रफ्तार से खासे चिंतित हैं। हरीश रावत ने कहा कि हर आलोचना का उद्देश्य सरकार को कटघरे में खड़ा करना नहीं होता है।

पूर्व सीएम ने कहा कि मैं देख रहा हूं, बहुत सारे सवाल हमने भी उठाये हैं अन्य राजनैतिक दल भी उठा रहे हैं। मगर उन सवालों के आलोक में एक तथ्य यह है कि हरिद्वार और देहरादून में कोरोना की स्थितियां नियंत्रण से बाहर जा रही हैं। मैंने यह बात आज राज्य के मुख्य सचिव से कही। मैं एक दिन पहले भी उनसे बातचीत करने का प्रयास कर रहा था।

हरीश रावत कहते हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी को सलाह दी कि वो इस स्थिति से निपटने के लिए पब्लिक सपोर्ट और विशेष तौर पर राजनैतिक दलों का समर्थन व राज्य के प्रमुख लोगों का सपोर्ट कैसे जुटाया जा सके उस पर बात करें व गौर करें ताकि जो चेन बन गई है उस स्थिति को ब्रेक करने के लिये यदि कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ते हैं व कुछ ऐसे कदम भी उठाने पड़ेंगे जो थोड़े समय के लिए अलोकप्रिय हो सकते हैं उसके लिए भी उनको शक्ति मिल जायेगी।

हरदा ने आगे कहा- मैं समझता हूं कि देहरादून, हरिद्वार व  नैनीताल में चेन को कैसे ब्रेक किया जाय, यह एक बड़ी चुनौती है और इस चेन को ब्रेक करने के लिये हर संभव कदम उठाये जाने चाहिये।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे