उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट जारी, इन जिलों तबाही मचा सकते हैं बादल, सतर्क रहें

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम का येलो अलर्ट जारी, इन जिलों तबाही मचा सकते हैं बादल, सतर्क रहें

Rain Alert

मौसम विभाग के अनुसार तो शनिवार, 17 जुलाई तक उत्तराखंड में मध्यम बारिश होगी, लेकिन 18 और 19 जुलाई को कई ज़िलों भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उमस भरी गर्मी के बीच राहत भरी खबर है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार तो शनिवार, 17 जुलाई तक उत्तराखंड में मध्यम बारिश होगी, लेकिन 18 और 19 जुलाई को कई ज़िलों भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है चूंकि मानसून की दिशा 16 जुलाई से उत्तर की ओर होने जा रही है इसलिए उत्तराखंड मूसलाधार बारिश हो सकती है।

आगामी 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड के 5 जिलों देहरादून समेत पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश के अनुमान के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। चेतावनी दी गई है कि इससे निचले इलाकों में पानी भर जाने, भूस्खलन या सड़क धंसने जैसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं इसलिए लोग सतर्क रहें और सुरक्षा का ध्यान रखें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे