उत्तराखंड में मौसम का गदर जारी, सामने आया खतरनाक वीडियो

  1. Home
  2. Videos

उत्तराखंड में मौसम का गदर जारी, सामने आया खतरनाक वीडियो

Cloud

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच बुधवार का दिन उत्तराखंड के लिए भारी पड़ रहा है। लगातार हो रहा बरसात से नदी नाले उफान पर हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से लगातार अप्रिय समाचार मिल रहे हैं। चमोली जिले में बारिश तबाही मचा रही है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच बुधवार का दिन उत्तराखंड के लिए भारी पड़ रहा है। लगातार हो रहा बरसात से नदी नाले उफान पर हैं। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से लगातार अप्रिय समाचार मिल रहे हैं। चमोली जिले में बारिश तबाही मचा रही है।

बदरीनाथ हाईवे पर अतिवृष्टि के कारण लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। जिस वजह से यहां एक मालवाहक ट्रक फंस गया। चालक और परिचालक ने भागकर अपनी जान बचाई।

नीचे देखिए वीडियो-

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा- चमोली में भारी बारिश से लामबगड़ में खचड़ा नाले के उफान पर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 का 50 मीटर हिस्सा बह गया और इलाके में कई स्थानों पर हाईवे बाधित होने का समाचार मिला। आपदा की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई है। शीघ्रातिशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुचारू करवा दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे