लोस चुनाव | उत्तराखंड की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, जानें कौन है टिकट की रेस में आगे

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार को कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। आझ दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में राहुल गांधी उम्मीदवारों पर मुहर लगा सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर आज यानी सोमवार को कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। आझ दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक में राहुल गांधी उम्मीदवारों पर मुहर लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो गयी है। बात अगर पौड़ी सीट पर करें तो इस वक्त यहां पूर्व सीएम खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी का पलड़ा सबसे भारी है।

दूसरी तरफ, टिहरी सीट पर टिकट की दौड़ में प्रीतम सिंह है तो हरिद्वार सीट पर हरीश रावत की दावेदारी है। अल्मोड़ा सीट से  प्रदीप टम्टा और नैनीताल पर महेंद्र सिंह पाल की दावेदारी को इस वक्त सबसे मजबूत माना जा रहा है।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/