यहां कांग्रेस जीती सिर्फ तीन सीट, फिर भी उत्साहित हैं हरीश रावत, जानिए वजह

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से करारी हार का स्वाद चखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने असम में तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत से उत्हासित हैं। कांग्रेस महासचिव और असम के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इस बड़ी हार के क्षण में भी असम की जनता और
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से करारी हार का स्वाद चखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने असम में तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत से उत्हासित हैं।

कांग्रेस महासचिव और असम के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि इस बड़ी हार के क्षण में भी असम की जनता और विशेष तौर पर कांग्रेसजनों को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा। जब उत्तरी भारत में हम दो अंकों में केवल पंजाब और छत्तीसगढ़ में आये हैं तो असम में भी हमको 3 लोकसभा क्षेत्रों में विजय मिली है। कांग्रेसजन, उनके परिश्रम के लिये बधाई के पात्र हैं।

रावत ने आगे कहा कि इस क्षण में मैं Sushmita Dev जी जो सिलचर से पार्टी की उम्मीदवार थी, उनको बहुत शाबाशी देना चाहूंगा। बहुत लड़ी, और खूब लड़ी। सारी परिस्थितियां विपरीत थी, हार प्रारंभ से ही निश्चित दिखाई दे रही थी। हमारी पार्टी का जो स्टैंड था नागरिकता बिल पर, उसका खामियाजा सिलचर में ही उतरेगा, ऐसा पहले से ही तय लग रहा था लेकिन इसके बावजूद भी वो 81000 वोटों से पराजित हुई हैं, 417000 से ज्यादा वोट उन्होंने प्राप्त किये हैं। उसी तरीके से जोरहाट के हमारे नौजवान Sushant Buragohain भी अच्छा लड़े हैं और Gaurav Gogoi, Abdul Khalek, Pradyut Bordoloi ji के साथ ये कुछ हमारे भविष्य की संभावनायें हैं असम की और डटकर के काम करेंगे और ये लोग 2021 में असम के परिदृश्य को बदल कर कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे।

असम प्रभारी हरीश रावत ने आगे कहा कि इस क्षण में मैं अपने #असमियत के प्रतीक अपने मित्र Bhubaneswar Kalita को नहीं भूलना चाहूंगा, वो भले ही एक लाख से ज्यादा वोटों से हारे हैं मगर उनकी हार का मुझे बड़ा दुख है क्योंकि उन्होंने जिस तरीके से सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी और सारे राजनैतिक दलों को जिसमें कांग्रेस भी सहसम्मिलित है, सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल क्या दुष्प्रभाव उत्तर-पूर्व के राज्यों में पड़ेगा, वो समझाने में सफल रहे थे। मेरी दिली इच्छा थी कि वो जीतते मगर जनादेश है, सबको शिरोधार्य करना पड़ता है। Bobbeeta Sharma साढ़े 6 लाख से ज्यादा वोट लाईं हैं और मुझे उम्मीद है कि निरंतर लोगों के बीच रहेंगी तो आज की हार को भविष्य की Indian National Congress – Assam की जीत में बदलने में कामयाब होंगी।

आपको बता दें कि असम में 14 लोकसभा सीटें हैं जिनमें 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है तो तीन पर कांग्रेस और एक पर एआईयूडीएफ और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost