परिवार में 9 लोग है लेकिन इस उम्मीदवार को मिले सिर्फ 5 वोट, रो पड़ा शख्स

जालंधर (उत्तराखंड पोस्ट) 17वीं लोकसभा में BJP ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन जालंधर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी। यहां के एक काउंटिंग सेंटर से शटर बनाने का बिजनस करने वाले नीतू शटरांवाला बाहर निकले तो वह रोने लगे। इसकी वजह सिर्फ चुनावी हार नहीं थी। टूट चुके नेता नीतू ने
 

जालंधर (उत्तराखंड पोस्ट) 17वीं लोकसभा में BJP ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन जालंधर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी। यहां के एक काउंटिंग सेंटर से शटर बनाने का बिजनस करने वाले नीतू शटरांवाला बाहर निकले तो वह रोने लगे। इसकी वजह सिर्फ चुनावी हार नहीं थी।

टूट चुके नेता नीतू ने बताया, ‘मेरे परिवार में 9 लोग हैं लेकिन मुझे सिर्फ 5 वोट मिले और ये मेरे लिए हैरान कर देने वाला है। मेरी पूरी गली ने मुझे वोट करने का वादा किया था लेकिन मुझे सिर्फ 5 वोट मिले। मैं एक महीने अपनी दुकान से दूर रही और लोगों के बीच काम किया लेकिन उन्होंने मेरे लिए वोट नहीं किया। हार से निराश नीतू ने आगे से कोई चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

लोगों ने उनकी बातें रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। देखते ही देखते उनके विडियो को लाखों लोग देख चुके थे। हालांकि, बाद में पता चला कि नीतू ने हार पहले ही मान ली थी। दिन खत्म होने तक उन्हें 856 वोट मिल चुके थे।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost