2019 लोकसभा चुनाव | ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ऐसे कर पाएंगे मतदान

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को सचिवालय स्थित एपीजे अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सुचारू सम्पादन हेतु राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ( SLMT ) सुनील कुमार मीणा आईपीएस, लक्ष्मी राज चौहान पीसीएस, सोहन सिंह सैनी पीसीएस द्वारा Election and Security Planning, Distt.election Management Plan, Vulnerablity Mapping, Critical
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को सचिवालय स्थित एपीजे अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सुचारू सम्पादन हेतु राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ( SLMT ) सुनील कुमार मीणा आईपीएस, लक्ष्मी राज चौहान पीसीएस, सोहन सिंह सैनी पीसीएस द्वारा  Election and Security Planning, Distt.election Management Plan, Vulnerablity Mapping, Critical Booth  इत्यादि के संबंध में उत्तराखण्ड के सभी जिलों से उपस्थित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  ( SLMT )  को विस्तार से जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा भी विस्तार से जानकारी दी गयी तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयबद्धता से समुचित तैयारी किए जाने के निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि पुलिस विभाग निर्वाचन में तैनात पुलिस कर्मियों का विवरण 31 जनवरी तक सूचीबद्ध कर लें तथा तदनुसार फार्म-12 भी संकलित कर लें ताकि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सैक्टर अधिकारी अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों में पेयजल, शौचालय, बैठने का स्थान की अवस्थापना सुविधाएं संबन्धित विभागों से निर्वाचन से पूर्व सुनिश्चित करा लें।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/