अमेठी में राहुल गांधी ने स्वीकार की हार, स्मृति ईरानी को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं। जनता ने बीजेपी औऱ पीएम मोदी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। इस चुनाव में जो सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी। मतगणना की शुरुआत से ही इस
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ गए हैं। जनता ने बीजेपी औऱ पीएम मोदी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। इस चुनाव में जो सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है वह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी।

मतगणना की शुरुआत से ही इस सीट पर राहुल और स्मृति के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी और स्मृति ईरानी लगातार बढ़त बनाए हुए है।

नीचे लिंक पर क्लिक कर देखिए अमेठी सीट पर किसे कितने वोट मिले-

http://results.eci.gov.in/pc/en/constituencywise/ConstituencywiseS2437.htm?ac=37

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी का फाइनल नतीजा आने से पहले ही अमेठी में अपनी हार स्वीकार कर ली है और स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है। राहुल ने कहा कि इथना ही कहेंगे कि स्मृति अमेठी को प्यार से रखें।

आपको बता दें कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं और इस सीट पर उन्होंने बड़ी जीत हासिल की है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें– https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost