जीत के लड्डू बंटने के बाद मिली इस प्रत्याशी को हार की खबर, जानिए दिलचस्प वाकया

रायपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11 में से 9 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया। जबकि कांग्रेस महज बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट ही जीत पाई। चुनाव में एक दिलचस्प नजारा कोरबा लोकसभा सीट में देखने को मिला। यहां बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे सुबह से लीड बनाए
 

रायपुर (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11 में से 9 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया। जबकि कांग्रेस महज बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट ही जीत पाई।

चुनाव में एक दिलचस्प नजारा कोरबा लोकसभा सीट में देखने को मिला। यहां बीजेपी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे सुबह से लीड बनाए हुए थे।

समर्थकों को लगा कि ज्योतिनंद दुबे जीत रहे हैं इसलिए उनके कार्यकर्ता मिठाई बांटने लगे थे। उन्हें फूल-मालाएं पहनाने लगे, ढोल-नगाड़े आ गए लेकिन इस बीच कोरबा के पाली तानाखार और रामपुर की ईवीएम खुली और नतीजे आना शुरू हुए।


दोपहर बाद  पाली तानाखार और रामपुर से ज्योतिनंद दुबे पिछड़ ने लगे और शाम होते-होते यह साफ़ हो गया कि उनकी हार हुई। कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने कुछ हजार वोटों से जीत हासिल की।