“मोदी मार्च में नोट बंद कर देते, तो हमारे विधायक बागी ना होते”

पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी स्वागत किया है। हालांकि इस पर भी रावत चुटकी लेना नहीं भूले। रावत ने कहा कि अगर मोदी ये काम मार्च महीने में कर देते तो हो सकता है उनके विधायक बागी ना होते
 

पीएम मोदी के 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी स्वागत किया है। हालांकि इस पर भी रावत चुटकी लेना नहीं भूले।

रावत ने कहा कि अगर मोदी ये काम मार्च महीने में कर देते तो हो सकता है उनके विधायक बागी ना होते और बीजेपी में ना जाते।

allowfullscreen

बीजेपी पर तंज कसते हुए हरीश रावत बोले कि इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आने वाले चुनावों में कहीं सत्ताधारी पार्टी के लोग बक्सों में भरकर नए नोटों का ना बांटे और हम जैसे लोग सौ-सौ के नोटों पर ही निर्भर रह जाएं।

allowfullscreen