उत्तराखंड | जहां न्याय नहीं मिलता, उन थानों को बंद कर देना चाहिए: DGP

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिकायतों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर डीजीपी ने एमए गणपति ने गहरी चिंता जताई। साथ ही कई थानों
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिकायतों का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर डीजीपी ने एमए गणपति ने गहरी चिंता जताई। साथ ही कई थानों में पीडितों की सुनवाई ना होने पर भी डीजीपी ने नाराजगी जताई। डीजीपी ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कई थानों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है।

इस दौरान राजधानी में बढ़ते अपराधों की संख्या को लेकर उत्तराखंड के पुलिसमहानिदेशक एमए गणपति बेहद गंभीर नजर आए। बेहद तल्ख अंदाज में नजर आ रहे डीजीपी गणपति ने यहां तक कह डाला कि जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, उन थानों को ही बंद कर देने चाहिए।

शिविर में आईजी गढ़वाल संजय कुमार गुंज्याल, एसएसपी सदानंद दाते, एसपी सिटी अजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/