उत्तराखंड से बड़ी खबर | सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चार धाम यात्रा स्थगित

उत्तराखंड में कोरोन का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 6054 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 168616 पहुंच गई है। वहीं 108 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोन का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 6054 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 168616 पहुंच गई है। वहीं 108 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

अब बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष चार धाम यात्रा स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया है कि केवल चार मंदिरों के पुजारी अनुष्ठान और पूजा करेंगे।