चारधाम यात्रा | केदारनाथ धाम में चमत्कार! हर कोई रह गया हैरान, बोले बाबा केदार की जय
हेलिकॉप्टर की आस आपात लैंडिंग का गवाह जो भी बना उसके मुंह से बस यही शब्द निकले कि ये बाबा का चमत्कार ही है कि बाबा की नगरी में शुक्रवार सुबह एक बड़ी अनहोनी टल गई।
केदारनाथ धाम (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार की सुबह बाबा केदार की नगरी में बाबा का चमत्कार देखने को मिला। केदारनाथ धाम में रोज की तरह दर्शन का क्रम चल रहा था और पूरा आसमान केदार बाबा के जयकारों से गूंज रहा था। श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच केदारनाथ धाम स्थित हैलिपेड पर हुई एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
घटना सुबह करीब 7 बजे की है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी से श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम में बने हेलिपैड पर लैंड करने वाला था लेकिन किसी तकनीकी खराबी के चलते पायलट को हेलिकॉप्टर लैंड कराने में मुश्किल का सामना करना पड़ा और हेलिकॉप्टर हेलिपैड से कुछ फिट ऊपर हवा में हिचकोले खाने लगा। इसे देख वहां मौजूद हर शख्स सिहर गया। हेलिपैड में मौजूद लोग तेजी से पीछे की तरफ हटे लेकिन पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की फिर कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, ऐसे में अनहोनी की आशंका नजर आने लगी तो पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को दो तीन प्रयासों में हेलीपैड से अलग एक जगह पर सुरक्षित उतारने की कोशिश की और आखिर में पायलट की ये कोशिश सफल रही। अच्छी बात ये रही कि हेलिकॉप्टर में बाबा केदार के दर्शन के लिए आए श्रद्धलुओं को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हेलिकॉप्टर की आस आपात लैंडिंग का गवाह जो भी बना उसके मुंह से बस यही शब्द निकले कि ये बाबा का चमत्कार ही है कि बाबा की नगरी में शुक्रवार सुबह एक बड़ी अनहोनी टल गई।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने घटना के बारे में बताया कि आज प्रातः लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी से श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर पहले आपात स्थिति में लैंडिंग कराया। जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ से आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की। जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भेजा गया है। हेली में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।