चारधाम यात्रा की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं मुख्यमंत्री धामी, आधिकारियों को दिए ये निर्देश
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि चारधाम यात्रा के शुरूआत के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी आयी। कुछ प्रकरण ऐसे भी पाये गये जिनमें तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन बाद के थे, लेकिन उन्होंने यात्रा पहले प्रारंभ कर ली।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चारधाम यात्रा में इस साल रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते शुरुआती हफ्ते व्यवस्था संभालने में शासन-प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अब चारधाम यात्रा पटरी पर आती दिख रही है। हालांकि अभी भी उत्तराखंड में चारधाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि सबसे अधिक ध्यान सुरक्षित यात्रा पर दिया जाए। यात्रियों को यदि किन्हीं स्थानों पर ठहराया जा रहा है, तो वहां पर उन्हें सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रद्धालुओं की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। चारधाम यात्रा के लिए एक सप्ताह से रूके लोगों को यात्रा पर भेजा जा रहा है। अभी चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि चारधाम यात्रा के शुरूआत के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई, ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी आयी। कुछ प्रकरण ऐसे भी पाये गये जिनमें तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन बाद के थे, लेकिन उन्होंने यात्रा पहले प्रारंभ कर ली।
उन्होंने बताया कि कुछ फेक रजिस्ट्रेशन की शिकायते भी प्राप्त हुई, इसको लेकर विभिन्न टूर ऑपरेटर्स के खिलाफ ऋषिकेश में तीन, हरिद्वार में 01 और रूद्रप्रयाग में 09 एफआईआर भी दर्ज की गई।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। चिकित्सकों द्वारा उपचार और देखभाल के बाद कई श्रद्धालुओं को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। उसके बाद भी कोई श्रद्धालु यात्रा पर जा रहा है, तो उनसे लिखित में फार्म भरवाने की कार्रवाई की जा रही है।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक-
चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 31 मई तक चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है।
कहां-कहां हो रही है चैकिंग-
चारधाम यात्रा के दौरान पंजीकृत श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट में चेक किया जा रहा है तो गंगोत्री धाम के लिए हीना में चेकिंग की जा रही है। वहीं केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में चेक किया जा रहा है तो बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को पाण्डुकेश्वर में चेक किया जा रहा है।
दर्शन के लिए टोकन सिस्टम
चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टोकन जारी किए जा रहे हैं। यमुनोत्री धाम के लिए जानकीचट्टी में गोगोत्री धाम के लिए गंगोत्री मंदिर में तो केदारनाथ धाम के लिए स्वर्गारोहिणी तो बदरीनाथ धाम के लिए आईएसबीटी, बीआरओ औऱ माणा पंजीकृत श्रद्धालुओं को टोकन जारी किए जा रहे हैं। मंदिरों के परिसर में पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं के टोकन पर मोहर लगाकर उनके लिए धामों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।