धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा हेतु हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक रोक-
चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 31 मई तक चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है।
कहां-कहां हो रही है चैकिंग-
चारधाम यात्रा के दौरान पंजीकृत श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम के लिए बड़कोट में चेक किया जा रहा है तो गंगोत्री धाम के लिए हीना में चेकिंग की जा रही है। वहीं केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में चेक किया जा रहा है तो बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को पाण्डुकेश्वर में चेक किया जा रहा है।
दर्शन के लिए टोकन सिस्टम-
चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टोकन जारी किए जा रहे हैं। यमुनोत्री धाम के लिए जानकीचट्टी में गोगोत्री धाम के लिए गंगोत्री मंदिर में तो केदारनाथ धाम के लिए स्वर्गारोहिणी तो बदरीनाथ धाम के लिए आईएसबीटी, बीआरओ औऱ माणा पंजीकृत श्रद्धालुओं को टोकन जारी किए जा रहे हैं। मंदिरों के परिसर में पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं के टोकन पर मोहर लगाकर उनके लिए धामों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।