चारधाम यात्रा में नया रिकॉर्ड, 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम दर्शन
उत्तराखंड सरकार तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के प्रयास कर रही है। तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष फोकस रखा गया है। यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त सुविधा और यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने को लेकर भी प्रबंध किए गए हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इस साल चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। चारधाम यात्रा की शुरुआत से अब तक तरीब 25 लाक श्रद्धालों ने चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दर्शन किए हैं।
उत्तराखंड सरकार तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के प्रयास कर रही है। तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष फोकस रखा गया है। यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त सुविधा और यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने को लेकर भी प्रबंध किए गए हैं।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। अभी तक चारों धामों और हेमकुंड साहिब को मिलाकर 24.60 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं, भीड़ सामान्य है। मानसून सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी जिलों को एसओपी भेजा गया है।
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में दर्शन करने आने वाले यात्रियों की दैनिक निर्धारित सीमा को समाप्त करने के निर्देश दिए थे।
धामी ने कहा था कि चारों धामों में भीड़ सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार जनहित में यह निर्णय लिया गया है। वहीं चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को कुछ नए मार्ग चिन्हित करने और पुराने मार्गों को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा बहुत व्यवस्थित तरीके से चले, आने वाले लोग अच्छा संदेश लेकर जाएं, अच्छा अनुभव लेकर जाएं।