चारधाम यात्रा पर पीछे हटी तीरथ सरकार, अग्रिम आदेशों तक लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने पहले हाईकोर्ट की रोक के बाद भी गाइडलाइंस जारी कर दी थी। लेकिन अब सरकार को अपना फैसला पलटना पड़ा है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने पहले हाईकोर्ट की रोक के बाद भी गाइडलाइंस जारी कर दी थी। लेकिन अब सरकार को अपना फैसला पलटना पड़ा है।

सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है जिसमें कहा गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चार धाम यात्रा को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। यानी 1 जुलाई 2021 से प्रस्तावित यात्रा अब अग्रिम आदेशों तक प्रतिबंधित रहेगी।

बता दें कि बीते सोमवार को हाई कोर्ट ने चार धाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगाने का ऐलान किया था। लेकिन इसके बाद भी उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया है कि यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी।

उत्तराखंड | कोरोना कर्फ्यू के लिए नई गाइडलाइंस जारी, यहां देखिए