आज की बड़ी खबर | 15 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा, इन लोगों को पहले मिलेगा मौका

15 जून से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो रहा है। प्रदेश में अब नए केस का आंकडा कम होता जा रहा है, इसका असर एक्टिव केस की संख्या भी पड़ा है। अब एक्टिव केस भी कम हो रहे है। अच्छी खबर ये भी है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने का रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।

इस बीच बड़ी खबर मिली है कि 15 जून से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने देवस्थानम बोर्ड से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें चारधाम क्षेत्रों में सभी आवश्यक कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पहले स्थानीय लोगों के लिए यात्रा को शुरू किया जा रहा है। जिसमें RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक होगी। ऐसे लोग जो कोरोना की डबल वेक्सीन लगा चुके हैं उनको भी प्रवेश दिया जाएगा।