देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही, नदी में बहे कई मजदूर, 6 की मौत
देहरादून में बीती रात लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। देहरादून में सहस्त्रधारा कारलीगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। बादल फटने के बाद देहरादून के सभी स्कूल मंगलवार के लिए बंद कर दिए गए हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में बीती रात लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। देहरादून में सहस्त्रधारा कारलीगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। बादल फटने के बाद देहरादून के सभी स्कूल मंगलवार के लिए बंद कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून प्रेमनगर परवल टॉस नदी में 10 मजदूर बह गए। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर टॉस नदी में खनन में लगे हुए थे। घटना में छह श्रमिकों के मौत की खबर है।सीएम धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
इसके अलावा देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में ही स्थित पौंधा के पास देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में जलभराव के कारण 200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।