पीएम मोदी के उत्तराखंड आने से पहले हड़ताल करेंगे 14 हजार वकील, ये है नाराजगी की वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 14 फरवरी को पीएम मोदी उत्तराखंड आने वाले है लेकिन इस सब के बीच ब़ड़ी खबर मिली है कि 12 फरवरी को प्रदेश के लगभग 14 हजार अधिवक्ता हड़ताल करने वाले है। बताया गया कि ये हड़ताल इसलिए की जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ताओं की मांगों पर
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 14 फरवरी को पीएम मोदी उत्तराखंड आने वाले है लेकिन इस सब के बीच ब़ड़ी खबर मिली है कि 12 फरवरी को प्रदेश के लगभग 14 हजार अधिवक्ता हड़ताल करने वाले है। बताया गया कि ये हड़ताल इसलिए की जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ताओं की मांगों पर ध्यान नही दिया गया है।

ऐसे में इतना तो पक्का है कि इस हड़ताल की वजह से वादकारियों के हाईकोर्ट, जिला कोर्ट और तहसील स्तरीय अदालतों में कार्य लटक सकते हैं। इस पर नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित बेलवाल ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता 12 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को मांग पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि अंतरिम बजट के लिए अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कोई बजट नहीं रखा गया है। अदालतों में चैंबर तक नहीं हैं, जिस कारण अधिवक्ता परेशानी उठा रहे हैं। बीमार होने पर उपचार और मृत्यु होने पर परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है।

साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मांग रखी गई थी कि अधिवक्ताओं के लिए उचित भवन व्यवस्था, उनके बैठने की उचित व्यवस्था की जाए और उन्हें मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जाए। इसी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया मुवक्किलों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, नए जरूरतमंद वकीलों को दस हजार रुपये प्रतिमाह देने, अधिवक्ता और उनके परिजनों के लिए जीवन बीमा की व्यवस्था करने, असमय मृत्यु होने पर कम से कम 50 लाख रुपये देने आदि मांगें कर रहा है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/