विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 29 तहसीलदारों के तबादले

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्व परिषद ने सूबे में कुल 29 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है। आयुक्त एवं सचिव विजय कुमार ढौंडियाल द्वारा जारी सूची के मुताबिक रमेश चंद्र गौतम को नैनीताल से चंपावत, खीमसिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर से चंपावत, हरिराम को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, परमानंद राम
 

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्व परिषद ने सूबे में कुल 29 तहसीलदारों का तबादला कर दिया है।

आयुक्त एवं सचिव विजय कुमार ढौंडियाल द्वारा जारी सूची के मुताबिक रमेश चंद्र गौतम को नैनीताल से चंपावत, खीमसिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर से चंपावत, हरिराम को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, परमानंद राम को चमोली से नैनीताल, प्रकाश शाह को हरिद्वार से देहरादून, धनीराम को नैनीताल से बागेश्वर, माणिक लाल को रुद्रप्रयाग से देहरादून, दिनेश मोहन उनियाल को हरिद्वार से देहरादून, यशवीर सिंह को उत्तरकाशी से टिहरी, मुकेश चंद्र रमोला को उत्तरकाशी से देहरादून, अमृता शर्मा को देहरादून से ऊधमसिंह नगर, पूनम रयाल पंत को उत्तरकाशी से चमोली, नीलू चावला को चंपावत से पिथौरागढ़ और शालिनी मौर्य को पौड़ी से रुद्रप्रयाग भेजा गया है।

इसके अलावा चंद्रशेखर को चमोली से पौड़ी, आशीष घिल्डियाल को पौड़ी से हरिद्वार, श्रेष्ठ गुनसोला को पौड़ी से रुद्रप्रयाग, सुनील कुमार को रुद्रप्रयाग से पौड़ी, सुनैना राणा को टिहरी से उत्तरकाशी, खुशबू आर्य को बागेश्वर से अल्मोड़ा, नितेश डागर को नैनीताल से अल्मोड़ा, रेखा को टिहरी से पौड़ी, सुशीला कोठियाल को चमोली से देहरादून, राधेश्याम को ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, गौरीदत्त तिवारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर, छवाण सिंह को पौड़ी से उत्तरकाशी, मदन सिंह बिष्ट को ऊधमसिंह नगर से नैनीताल, प्रताप राम को ऊधमसिंह नगर से चमोली और मनवर सिंह कंडारी को देहरादून से हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है